बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
खरडू बड़ी – शा. उ. मा. वि. खरडू बड़ी संकुल केंद्र के अंतर्गत प्रा. वि. मातासुला भूरिया के शिक्षक श्री सागर लाल सोलंकी का दिसंबर माह मे सेवा निवृत्ति होने पर एवँ संकुल केंद्र में पदस्थ श्री मति सविता भूरिया, कु. अलका बिलवाल व मोहनसिंह मेडा का स्थानांतरण होने से शाला परिवार द्वारा विदाई एवँ सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे श्री सोम सिंह सोलंकी सेवा निवृत्त शिक्षक एवँ श्रीमती रेणु कछावा सहायक शिक्षक के मुख्य अतिथि में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री जगदीश चंद्र सोलंकी, संकुल प्रभारी श्री शंकरसिंह राठोड, स्थापना प्रभारी श्री दिनेश टांक, लेखा प्रभारी श्री टीकू सिंह मोहनिया, सी. ए. सी. श्री कन्हैयालाल बामनीया के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! सरस्वती वंदना श्री कैलाश पाटीदार द्वारा प्रस्तुत की गयी इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया! कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने अपने उद्बोधन देकर कार्यक्रम को अति ग़मगीन माहौल के साथ जीवन मे शैक्षणिक गुणवता में नवाचार लाने के अथक प्रयासों को सराहा गया तथा शासकीय सेवा को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की प्रेरणा दी गई एवँ सेवा निवृत्त श्री सागर लाल सोलंकी, स्थानांतरित श्री मति सविता भूरिया, कु. अलका बिलवाल एवँ श्री मोहन सिंह मेडा को संस्था परिवार ने साफा, साल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट किया! कार्यक्रम मे श्री दरयाव सिंह राठोड, कमलेश तिवारी, शंकर राठौड़,गायत्री पाटीदार, गायत्री खरावडीया, सुहाना शैख, मोना गुंडीया, अनीता दोहरे, अमरसिंह गुर्जर, प्रियंका डांगी, जगनसिंह रावत, विनोद चौहान, टीना मावी, प्रीति डामोर, कांता मोहनिया एवँ प्राथमिक, माध्यमिक शाला के सभी अतिथि शिक्षक एवँ स्टाफ कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन स्थापना प्रभारी श्री दिनेश टांक ने किया व आभार प्रकट श्री कैलाश पाटीदार ने किया!
Trending
- भगवान की कथा धन से नहीं भाव और मन से होती है-पं.अंकित शर्मा
- जोबट में 3 से 8 मार्च तक रोजाना बंद रहेगी बिजली
- डिलेवरी के दो दिन बाद महिला की मौत, परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप
- पीएमश्री शासकीय कन्या उमावि में नवीन शैक्षणिक सत्र के तहत प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया
- पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला में प्रवेश उत्सव मनाया, प्रतिभावान छात्राओं का किया सम्मान
- प्रवेशोत्सव मनाया, कर्मचारी को दी बिदाई
- युवती की मौत के मामले में एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे परिजन
- गुजरात के बनासकांठा के नजदीक डीसा में मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की मौत
- शराब दुकानों को लेकर आदिवासी विकास परिषद ने दिया धरना, ज्ञापन सौंपा
- शराब दुकानों को लेकर आदिवासी विकास परिषद ने दिया धरना, ज्ञापन सौंपा