सेवानिवृत्ति पर प्रधान अध्यापक कटारा को दी विदाई, अभिनंदन पत्र भेंट किया

May

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी के संकुल के ग्राम झकेला स्कूल में प्रधान अध्यापक  के पद पर पदस्थ माध्यमिक विद्यालय  गोरी कटारा को आज खरडू बड़ी के हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में  संकुल परिवार के शिक्षक गणों ने मिलकर सेवानिवृत्त माध्यमिक विद्यालय झकेला में पदस्थ गोरी कटारा को  फूल माला पहनाकर, शाल और श्रीफल के साथ अभिनंदन प्रमाण पत्र भेंट कर विदाई दी गई। 

मुख्य अतिथियो एवं संकुल केंद्र के समस्त स्टाफगणो ने गोरी कटारा मैडम को आगामी जीवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देकर आगामी जीवन कुशल मंगल होने की कामना की। इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि में रामा ब्लॉक की  बीईओ आयशा कुरेशी,पूर्व सेवानिवृत्त कैलाश चंद्र पाटीदार, जगदीश सोलंकी, परमेश्वर दयाल रायपुरिया, गजराज सिंह मंडलोई, सोमसिंग निनामा एवं प्रभारी प्राचार्य नीलम माँगरिया, स्थापना प्रभारी एवं कार्यक्रम संचालक दिनेश टांक, जनशिक्षक कन्हैया लाल बामनिया,संकुल प्रभारी शंकर राठौड़, मोना मावी, सोहाना शेख,गायत्री खरड़वादिया,शंकर भूरिया,, दर्यावसिंह राठौड़ राजेश जांगिड़ ,पालसिंह पचाया ,पारा बालक स्कूल के प्राचार्य अबराल खान, राजेन्द्र पंचाल, कन्या माध्यमिक प्राचार्य पारा गुलाब सिंग डावर  एवं समस्त संकुल  स्टॉफगण रहे।