सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी मैं 12 जून को सीजन की पहली बारिश ने दस्तक दे दी है। करीब 45 मिनट तेज हवा के साथ चली बारिश ने किसानों के चेहरे खुशी से खिला दिया है। अब किसान लोग अपने शादी विवाह को छोड़ कर अपने खेतों में काम पर लग जाएंगे। अब एक साइट पंचायत चुनाव भी है और अपने मकान की सारवार में भी लग गए हैं। बारिश के आते ही किसानों अपने सभी काम को छोड़ कर अपने मकान और खेतों में जूझ जाते है।

 
						 
			