सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में कालीदेवी मार्ग पर सापन नदी पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैली। नदी पर सुबह 7 बजे लोग नहाने आये थे। लोगो ने शव देखकर गांव के सरपंच और ग्रामीणों को बताया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.