सापन नदी पर ग्राम पंचायत के सहयोग से लगाए गए स्टॉप डेम के 22 गेट चोरी

0

खरडु बडी। झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में बीती रात सोमवार को सापन नदी के स्टाफ डेम के 22 गेट को चोरो ने निशाना बनाया। इन गेट को ग्रामीणों और ग्राम पंचायत के सहयोग से इन गेट को लगाए गए थे।पहले भी इस तरह की घटना को चोरो द्वारा अंजाम दिया गया था। इसकी सूचना जब ग्रामीण हर रोज की तरह मंगलवार को भी नदी पर सुबह नहाने गए जब जाकर पता चला कि जो नदी के 30 गेट खोल कर बहार डेम पर रखें हुए थे उसमे से 22 गेट चोरो ने ले उड़े ।

जब ग्राम पंचायत को सुचना दी गई अब किसानों को यह चिंता सताइ जा रही है के पहले इस साल भी फसले सही से उपज नहीं हो पा रही है और बारिश के कारण सोयाबीन एवं मक्का की फसल दो बार बोवनी किया गया है और अब चोरों ने इस सापन नदी से 22 गेट चोरी हो गए जिसको लेकर अब चोरो के हौसले ग्रामीण क्षेत्रों में बुलंद होते नजर आ रहे है। आज नदी के गेट की चोरी हुई है ऐसे ही अब ग्रामीणों के अंदर भी चोरी को लेकर गांव में भय पैदा है।जिसके लिए पुलिस को कोई एक्शन लेना चाहिए जैसे कि रात्रि में गांव में पुलिस द्वारा गश्त करनी चाहिए ताकि चोरो के हौसले बुलंद ना हो सके।

सरपंच रमेश डामोर से चर्चा की तो उन्होंने कहा मुझे समाचार मिले है कि सापन नदी के गेट चोरी हो गए है। सभी के जनसहयोग से डेम के गेट लगाए थे और कुछ दिन पहले इसको खोले थे। ताकि पानी नीचे तक जा सके जिसके बाद वापस बन्द करने थे और बीती रात चोरों द्वारा गेट चोरी कर ले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.