संजीवनी हेल्थ केयर कैंप का आयोजन किया गया

May

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के गाँव खरडु बड़ी मे आज ग्राम पंचायत पर श्री कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में  व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपीएस ठाकुर तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहन के मार्गदर्शन में संजीवनी हेल्थ कैंप “आरोग्य  झाबुआ” की पहल जिला झाबुआ के अंतर्गत ग्राम खरडू में संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

शिविर में डॉ. एएस खान व  डॉ. पार्वती रावत द्वारा कुल 108 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार किया गया। इस शिविर में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें सिकल सेल पॉजिटिव 06 केस, उच्च रक्तचाप 08 रक्ताल्पता के 02, मधुमेह 04, अन्य 88 के मरीजों का स्वास्थ्य उपचार किया गया। इस शिविर में नरसिंह वास्केल, नवल सिंह बामनिया, रेखा डामोर, माया डामोर, अनीता मेहता, बापूसिंह, धनी बाई, किशोरीबाला, कलावती पंचाल, अनीता, खरडू की समस्त आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत खरडू के सरपंच, उप सरपंच, पंचायत सदस्य प्रेमसिंग डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, कोटवार कालु डामोर, कसना भूरिया समस्त  स्वास्थ्य विभाग   के कार्यकर्ता  आदि का सराहनीय योगदान रहा |