श्री राम मंदिर समर्पण निधि की बैठक सम्पन्न, साथ ही अलसुबह प्रभात फेरी निकली गई

0

बुरहान बंगड़वाला@ खरडूबर्डी

माँ चामुण्डा माता मंदिर पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण की समर्पण निधि के लिए आज हिन्दू संगठन ने गांव के बस स्टैंड के माँ चामुंडा माता मंदिर पर बैठक रखी गई जिसमें *रामा उपखण्ड कार्यवाहक श्री उमेश जी सेतन* ने बताया कि राम हमारे रग रग में बसे है हम उठते बैठते हर कार्य का आरम्भ श्री राम के नाम से करते है तो क्यो ना हम सब मिलकर भव्य राम मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करे। साथ ही कहा कि राम हमारे आराध्य है इस धरती के कण कण में घट घट में रचे बसे है।अब राम लाला के भव्य मंदिर निर्माण का समय आ गया है। इसके लिए किसी चंदे अथवा दान की जरूरत नही है। दान दाता तो कई है जो राम मंदिर का निर्माण करवा सकते है किंतु जरूरत है समर्पण की उस समर्पण की जो अमीर से लेकर गरीब तक कि हर घर से एक शबरी की झोपड़ी से राम के नाम से समर्पण चाहिए।राम जब हम सब के है तो हम सबको ही राम लाला का भव्य मंदिर बनना है।साथ ही बताया कि समर्पण निधि कार्यक्रम 14 जनवरी से 15 फरवरी तक गांव गांव घर घर व हर एक व्यक्ति तक संघ की टोली पहुचेगी ओर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि अभियानी की राशि संकलन करेगी। बैठक का संचालन मण्डल कार्यवाह दिवान जी डामोर ने किया। साथ ही बैठक में गांव के हर फलिये व मोहल्ले से 2 व्यक्तियो को प्रमुख बनाया बैठक में समस्त समाजजन एवं ग्रामजन उपस्थित थे। इसी के साथ अलसुबह में खरडू बड़ी के माँ चामुंडा माता मंदिर से श्रीराम के जयकारों के साथ पूरे गांव में फलियो में प्रभात फेरी निकली गई जिसमें समस्त ग्रामजन ओर समाजजन उपस्थित थे साथ ही बताया गया कि यहश्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए समर्पण निधि के रूप में आज पूरे गांव में प्रभातफेरी निकाली गई जो कि आज से 14 जनवरी तक गांव के हर एक फलिये ओर हर एक मोहल्ले में जाएंगे ओर बताएंगे कि श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना समर्पण दे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.