व्यापारिक संगठन कैट की तहसील इकाई का हुआ गठन

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT के जिलाध्यक्ष मुकेश जैन नाकोडा एवं जिला महामंत्री पंकज जैन मोगरा की अनुशंसा एवं जिला मंत्री शुभम सोनी, जिला आईटीसी प्रभारी पलाश कोठारी एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य सौरव कोठारी के समन्वय से तहसील इकाई पारा का गठन किया गया संगठन के मीडिया प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि रविवार को हुई पदाधिकारियों की घोषणा में पारा के युवा उद्यमी सुनील राठौड़ बंटी को नगर का अध्यक्ष तो अंतिम भंडारी को नगर महामंत्री बनाया गया वहीं संदीप परमार,प्रकाश सैन,लोकेश सोनी,तुषार नाहटा,आशीष पांचाल खरडू बड़ी को उपाध्यक्ष नगर मंत्री जितेंद्र सोनी,नवनीत राठौड़,हर्ष कोठारी,मोहम्मद पीटोलवाला,कांतिलाल प्रजापत,मयंक जैन रजला कोषाध्यक्ष बादल छाजेड,मीडिया प्रभारी अंकित चौहान, सह मीडिया प्रभारी बुरहान बंगड़वाला,आईटी सेल प्रभारी अर्पित राठौड़ को बनाया गया। साथ ही साथ जिला अध्यक्ष जैन ने कैट की तहसील इकाई पारा की नवगठित समिति के गठन पर समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह समिति व्यापारी हितों की रक्षा, संगठन को सशक्त बनाने तथा क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु पूरी निष्ठा, समर्पण एवं सक्रियता से कार्य करेगी।

ईश्वर से कामना है कि यह समिति नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और एकता के साथ कैट के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएंगे और पारा तहसील को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत बनाएंगे कैट संगठन के नवीन गठन पर पारा नगर के व्यापारियों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.