बुरहान बंगड़वाला@ खरडुबडी
रामा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले गाँव खरडुबडी में विधुत मंडल की लापरवाही से हर रोज आम जन ओर व्यवसायकर्मी परेशान होते हैं क्योंकि आऐ दिन विधुत वाल्टेज इतना कम आता है जिसके कारण दुकान व्यवसाय और जेसे की फोटो कापी, ओनलाइन दुकानदारो भी कम वाल्टेज के कारण परेशान होते हैं जब भी पारा विधुत मण्डल वालो से बात करते हैं तो एक ही जवाब मिलता है लोड सटिग के कारण वाल्टेज कम मिल रहा है पंरतु जब लोड ज्यादा हो तो आप इसके लिए आपको इनकी व्यवस्था करनी चाहिए अगर नही है तो ज्यादा लोड क्यों देते हैं
बात ऐरिकेशन के लिए लोड होता है तो आप ईनका एक समय निर्धारित कर देना चाहिए क्योंकि खरडुबडी में मेन बाजार के लोगों को विधुत वाल्टेज बहुत कम मिलता है जिसके लिए आऐ दिन लाइनमेन को रोजाना बताना पड़ता है जिसके बाद यह लाइन लुप करते हैं और वाल्टेज सही मिल पाता है
विधुत मंडल से हमे यह कहना है कि जब खरडुबडी मेन बाजार में है तो आप इनके लिए विधुत सप्लाई चौबीस घंटे देना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है क्योंकी यह ऐरिकेशन में नहीं आता है
*आप पारा को चौबीस घंटे बिजली देते हैं और खरडुबडी, रजला को छ घंटे बिजली देते हो आप ऐरिकेशन को आप के हिसाब से विधुत सप्लाई किये पंरतु गाँव के लोगों को चौबीस घंटे बिजली दिया जाना चाहिए* क्योंकि सुबह से आटा चक्की, फोटो कापी, ओनलाइन के दुकानदारो को परेशान न हो
*पारा जय मंडलोई साहब:- ऐरिकेशन में लोड ज्यादा होने से विधुत सप्लाई में हम छ घंटे रजला और छ घंटे खरडुबडी के लिए बिजली देते हैं और लोड ज्यादा होने से विधुत वाल्टेज में कमी आ रही है जिसके लिए हमें इनके लिए ऐकजेस करना पड़ता है।*
*ग्रामीणों का कहना है कि शिवराज सरकार दावे करती है कि हर गांव में बिजली24 घंटे मिलेगी लेकिन यह कि जनता इनसे वंचित है जब कि यहाँ के ग्रामीणों ने सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की लेकिन आज तक इसका निराकरण नही हुआ।*
*फखरूद्दीन :- हमारे यहाँ पर वाल्टेज बहुत कम आता है जिसके कारण हम फोटो कापी मशीन भी नहीं चला शकतेऔर हम आटा चक्की के लिए सिर्फ छ घंटे बिजली देते हैं सरकार कहते हैं कि विधुत सप्लाई चौबीस घंटे देने का वादा करता है परतु जमीनी हकीकत कुछ और है हमे सुबह से बिजली के लिए परेशान होते हैं जो कभी बिजली आती है और चली जाती है हमने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी सिकायते दज करवाया गया है जिसके लिए सरकार द्वारा अभी तक जिसके लिए निराकरण नहीं किया गया*
*राजेन्द्र पंचाल:- हम आटा चक्की व्यवसाय है बिजली हमे सिर्फ छ घंटे मिलती है पंरतु वाल्टेज बहुत कम आता है जिसके कारण हम परेशान होते हैं कहीं बार हमारे पारा जय को हमारे समस्या को बताना चाहते है परतु यह कहते हैं लोड सटिग के लिए बंद है और वाल्टेज के बारे में बताया जाता है लोड ज्यादा है जिसके लिए वाल्टेज कम आ रहा है यह कहकर छुट जाते हैं*
*रामेश्वर पंचाल:- हम सिलाई काय करते हैं बिजली का इतजार करके दिन भर बैठे रहते हैं कब बिजली आऐ और हमारा काम करे परतु बिजली विभाग ने तो बिजली देते हैं पंरतु कभी वाल्टेज बहुत कम आता है और कभी ज्यादा आता है जिसके लिए हम अपना काम पुनः नहीं कर सकते हैं*
*अपित गोड :- हमारे इट मसीन भी विधुत सप्लाई से परेशान होते हैं क्योंकि रोजाना मजदूर की मजदूरी देना पड़ता है जब भी जय से बात करते हैं तो यही आसवासन मिल ता है हा ठीक है हम करते हैं पंरतु जिसपर अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं हम अगर काम नहीं करेंगे तो मजदूरी और बैंक किसत कैसे भर पाएंगे दिन में हमे छ घंटे बिजली सही नहीं मिल पा रही है कभी आती है चली जाती है*