विद्युत कंपनी की मनमानी, इस गांव में दो दिनों से बिजली नहीं है, ग्रामीण उमस भरी गर्मी एवं अंधेरे में रहने को मजबूर
विद्युत कंपनी की मनमानी, इस गांव में दो दिनों से बिजली नहीं है, ग्रामीण उमस भरी गर्मी एवं अंधेरे में रहने को मजबूर
बुरहान बंगड़वाला, खरडू बडी
झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में शनिवार को हुई तेज आंधी एवं बारिश से गांव खरडू बड़ी के उमरिया फाटक के बिजली तार टूट जाने से गांव में विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी।जो कि आज दिनांक तक लाइन मेन द्वारा ठीक नहीं कि गई।जिससे कि उमस भरी गर्मी के चलते अंधेरे में ग्रामीणों को रहना पड़ रहा है । रात्रि में मच्छरों के भी प्रकोप रहता है जिससे मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारी का भय रहता है।
सवाल यह है कि क्या पारा डीसी में इतने भी बिजली कंपनी के कर्मचारी नहीं है जो इस छोटी सी लाइन को चालू कर दे।जब बात बिजली के बिल की आती है तो विधुत मंडल के अलग अलग कर्मचारी गांव में जाकर बिजली बिल जमा करवाते है तो क्या इस विधुत लाइन के तार को जोड़ कर चालू नहीं कर सकते क्या यहाँ के ग्रामीण बिजली बिल नहीं भरते है? सिर्फ दो दिनों में विधुत मंडल वालो द्वारा यहाँ पर जो बिजली के पोल गिरे उन्हें खड़े कर आस पास के पेड़ की कटिंग की गई है लेकिन विधुत तार नहीं जोड़े गए।
