विद्यार्थियों को बताए बाल विवाह के दुष्परिणाम, गुड टच बेड टच के बारे में भी जानकारी दी

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

महिला थाना प्रभारी झाबुआ द्वारा बाल विवाह और गुड टच और बेड टच के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक  झाबुआ अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ  प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में हुआ। 

निरीक्षक टीआई शर्मिला चौहान ( महिला थाना प्रभारी) , शीला रावत ने 6 जनवरी को शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल खरडू  बड़ी  में पहुँच कर सभी बच्चों  को यातायात  के नियमो के बारे में बताया। यातायात के नियमों के पालन करने के बारे में बताया गया  व लैंगिक समानता(Gender Equality) के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ बालिकाओं को महिला अपराध संबंधित छेड़ खानी , कोई परेशान करे आदि होने पर पुलिस नंबर 100 और महिला संबंधित कोई भी परेशानी होने पर 1098 कॉल करने के लिए बताया गया l छात्रों को 18 वर्ष की उम्र के बाद वाहन चलाने से पहले लाइसेंस बनाने को कहा और  दो पहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी नही बैठाने का कहा एवं बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करे और बाइक पर हेलमेट पहने आदि के यातायात के बारे में एवं बालविवाह के बारे में बताया कि लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए आदि की जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.