विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आगमन, योजनाओं की जानकारी दी

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को घर-घर पहुंचाने को लेकर सरकार पूरे प्रदेश में 29 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हर गांव मोहल्ले में संकल्प लेकर इस यात्रा को लेकर गांव स्तर में समस्त विभागों के द्वारा स्टॉल के माध्यम से समस्त हितग्राहियों को योजनाओं के बारे में जागरुक करते हुए उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ कैसे मिले और उनके द्वारा सरकार द्वारा की हर एक योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचाने के लिए कटिबंध है।

इसी के अंतर्गत झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में 6 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम हुआ। इसमे पार्टी के नेताओं द्वारा ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए सरकार की समस्त योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनकी सरकार के द्वारा गरीब कल्याणकारी की योजनाएं जो वर्तमान में चलाई जा रही है उसके बारे में हर एक योजनाओं के बारे में के बारे में बताया।

कृषि विभाग के द्वारा दवाई छिड़काव के लिए बताया गया इस कार्यक्रम में कई विभाग जैसे आयुष विभाग,स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग विभाग ,कृषि विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को धरातल पर उतार कर उन्हें मोदी की गारंटी योजना के रूप में सम्बोधित किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री वालसिंग मसानिया, बीजेपी जिला महामंत्री सोमसिंग सोलंकी, दिलीप भूरिया, दिनेश पारगी, मानसिंग डामोर, शायमलाल पंचाल,कापसिंग भूरिया, दिवान डामोर, अर्पित भूरिया, मुकेश गोयल,शंकर भूरिया,तड़वी भीला डामोर, सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, विजू मावी,डॉ. के.एस. डुडवे आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.