लाइनमैन की मन मर्जी से एक माह से लाइट से वंचित है ग्रामीण, खेत में तार टूट कर गिरा, हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना
सिराज भाई बंगड़वाल, खरडू बड़ी
सरकार बिजली को लेकर लगातार ग्रामीण क्षेत्र की ओर आकर्षित होते हैं लेकिन विद्युत मंडल एवं लाइनमैन की मनमानी से परेशान हो रहै है ग्रामीण एक माह पहले तार टूटने की जानकारी लाइनमैन को दी गई और जो तार टूटा है वह खेत में गिरा हुआ है ऐसे में अभी बारिश का समय और बोवनी के लिए किसान अपने खेतों की साफ़ सफाई करते हैं और तार टूटकर खेत में गिरा है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है जो तार का पोल है वह भी गिरने की स्थिति में है ग्रामीण द्वारा कई बार लाइनमैन को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद लाइनमेन द्वारा खेत मे गिरे तार को देख कर भी अनदेखा किया गया और ना ही ग्रामीण की लाइट चालू की गई।

Comments are closed.