राम-लक्ष्मण और वानर सेना ने बाजे-गाजे के साथ निकाला जुलूस, 31 फिट के रावण का दहन किया

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में हर साल की तरह इस वर्ष भी विजया दशमी धूमधाम के साथ मनाई गई। गांव के युवा मित्रता मंडल द्वारा विजय दशमी को लेकर नवरात्रि के चौथे दिन से ही रावण बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद  2 अक्टूबर को विजया दशमी के दिन गांव के स्कूल परिसर में 31 फिट ऊंचे रावण का दहन कर अधर्म पर धर्म की जीत को लेकर विजय दशमी मनाई गई। 

रावण दहने देखने के लिए खरडू बड़ी के साथ साथ आस पास के गांव के  ग्रामीण भी काफी संख्या में रावण दहन देखने के लिए  स्कूल परिसर पर पहुँचे। रावण दहन को देखने आए ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गांव के कोतवालो, पटवारी,एवं पुलिस प्रशासन से पुलिस कर्मी भी लोगो को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और किसी प्रकार का कोई वाद विवाद ना हो उसके लिए मौके पर पहुँचे। 31 फिट ऊंचे रावण को गांव  के कैलाश बसोड़ एवं युवा मित्रता मंडल की टीम द्वारा बनाया गया। 

राम-लक्ष्मण और वानर सेना को बाजे-गाजे के साथ राम मंदिर से होते हुए जुलूस के रूप में  स्कूल परिसर पर पहुंचे जिसके बाद स्कूल परिसर में आतिशबाजी कर रावण का दहन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.