रामदेवरा के लिए पैदल रवाना हुआ 25 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

0

खरडू बड़ी। हर साल की तरह इस साल भी बाबा रामदेवरा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हो रहे है। जिसमे से रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी एवं इसके आस पास के गांव के कुल 25 श्रद्धालुओं द्वारा 27 जुलाई रविवार को पैदल यात्रा कर यहाँ से करीबन 700 किलोमीटर चल कर जाएंगे। इनकी यात्रा करीबन 15 दिनों में तय होकर बाबा रामदेवरा दर्शन धाम पहुचेंगे। पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं का खरडू बड़ी में ग्रामीणों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर और प्रसाद देकर यात्रा मंगलमय की कामना के साथ रवाना किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.