रात को चले तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने लोगों के मकान, घरों पर लगे पतरे, बिजली के खंबे और पेड़ गिरा दिए

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले में सोमवार रात को चल तेज आंधी तूफान ने झाबुआ जिले के गांव में तबाही मचा दी है राम ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी मैं कई मकानों के पत्र के साथ मकान दास गए हैं गांव के मुन्ना बारिया क्या मकान की एक साइड पेज आंधी तूफान चले उस गिर गया और इसी के साथ उमरिया फाटक पर एक लाइट का खंबा गिर गया और पारा झाबुआ मार्ग पर डॉक्टर घाटी के समीप एक बबुल का पेड़ गिर जाने से बड़े वाहनों को आने जाने का रास्ता बंद हो गया और इसी के साथ ही गांव के मुन्ना बारिया के मकान के ऊपर रखे सीमेंट के करीबन 40 पटरे आंधी तूफान से उड़ गए और कई पटरे टूट गए गरिमत यह रही कि घर मे एक 10 वर्ष की लड़की थी जो आवाज सुनकर घर से बाहर निकल गई एवं छोटी खरडू में पानसिंग अजनार के मकान के ऊपर 14 पटरे सीमेंट के रखे थे वो भी इस आंधी तूफान में उड़ गए और कई पतरे घर मे गिर गए बताया गया कि घर मे 2 छोटी लड़की  के साथ पानसिंग कि पत्नी घर मे सोये थे अचानक एक पतरा घर मे गिरा तो पानसिंग की पत्नी ने अपने दोनों बच्चो के साथ बाहर निकाल लिया लेकिन घर मे रखे खाट ओर चूल्हा टूट गया। अन्य जगहों पर मकान के ऊपर रखे पटरे और घरों की सुरक्षा के लिए टाट पट्टी वगैरा भी उड़ गए। डूंगर फलिये की बदु का मकान भी गिर गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.