राणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन द्वारा पीड़ित परिवार की की गई मदद

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी के ताराघाटी में 6अक्टूबर को रात को करीब 11 बजे 6 भाइयों के मकान में अचानक आग लग जाने से घर मे बेजुबान पशुओं के साथ घर मे रखे खाने पीने के सामान के साथ बच्चों के डॉक्युमेंट एवं घर वालो के पहनने के कपड़े भी जल कर खाक ही गए थे।जिसके बाद लगातार पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस एवं बीजेपी पार्टी के नेता यहाँ पहुँचे कैबिनट मंत्री भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे लेकिन सभी ने इन लोगो को आश्वासन दिया लेकिन अभी तक आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी इनकी आर्थिक सहायता नहीं कि गई। लेकिन कई संस्था द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें खाने पीने की सामग्री के साथ पहनने के लिए कपड़े भी अलग-अलग संगठन द्वारा पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की गई। आज दिनांक 10 अक्टूबर को राणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन झाबुआ द्वारा इस पीड़ित परिवार के यहां पहुंचकर उन्हें बर्तन एवं कपड़े संगठन की ओर से दिए गए जिसमें जिला संरक्षक सुनील डाबर ,संगठन के अध्यक्ष शंभू सिंह डोडियार ,बापू सिंह कटारा, बच्चू सिंह डाबर ,श्रीमती गोरी कटारा ,आशा अमलियार ,शंभू सिंह वसुनिया, दरियाव सिंह राठौड़, रंजीत डामोर, बेनेदिक डावर,राजेश बारिया ,बाबूलाल बारिया, रामसिंह मोहनिया आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को जरूरतमंद सामग्री दी और कहां के आगे भी परिवार को कोई समस्या आती है तो हमारा संगठन को बताएं हम जितना हो सकेगा उनकी मदद करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.