मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी प्रांगण में आज एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का कार्यक्रम किया गया। जिसका संचालन ग्राम पंचायत के सचिव प्रकाश सोलंकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ वंदना के फोटो पर पुष्पमाला पहनाकर पूजा अर्चना कर किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में समस्त ग्रामीणजनों एवं गांव के फलियों तक पहुचाने का है। जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में हर विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया। जिसमें मुख्य योजना विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, हितग्राही योजना,आयुष विभाग द्वारा डॉ. पार्वती रावत द्वारा आयुष क्योर एप की जानकारी दी एवं आदि योजना के  बारे में बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत सीईओ बी एस रावत, पीसीओ बाबूलाल बारिया, ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, गांव के पटेल भिला भाई डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, शिक्षा विभाग से स्कूल प्राचार्य जगदीश चंद्र सोलंकी, शंकर राठौड़, राजस्व विभाग से पटवारी रेखा बिलवाल, आयुष विभाग से डॉ.पार्वती रावत, सहकारिता विभाग से मांगीलाल चोपड़ा, राजेन्द्र भूरिया,  आयुष्मान एवं जनअभियान परिषद से अर्पित भूरिया,  स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ मायावती डामोर,एवं समस्त विभाग के पदाधिकारी के साथ कोटवाल समेत समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में कुल 13 विभाग के 86 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे गांव के लोगों ने दो आवेदन दिया गया जो कि एक सीईओ श्री बी एस रावत को गांव में पुलिस चौकी बनाने के बाबद में दिया गया वही दूसरा आवेदन गांव में लिमखोदरा की स्कूल में स्थाई शिक्षक के लिए ग्राम पंचायत सचिव को दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.