मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के तहत लगाया शिविर, 262 आवेदनों का किया निराकरण

0

खरडू बड़ी। मध्यप्रदेश शासन की ओर से चलाए जा रहे 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पूरे मध्यप्रदेश में इस अभियान का आव्हान किया गया जिसके अंतर्गत झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बडी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रागण में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसमें पंचायत ग्रामीण विभाग, स्वास्थ्य विभाग,आयुष विभाग, राजस्व विभाग, महिला विभाग, सहकारिता विभाग, खाद विभाग, कृषि विभाग आदि विभाग ने इस शिविर के माध्यम से लोगों की समस्या जानी ओर शिविर के  माध्यम से लोगो को शासन की जनकल्याणकारी योजना से जोड़ा गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण माह पर्व शिविर में पंचायत ग्रामीण विभाग में कुल 23 आवेदन आये जिसका तत्काल निराकरण ग्राम पंचायत सरपंच रमेश डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी एवं भवरसिंह भूरिया द्वारा किया गया जिसके बाद खाद विभाग में 7 आवेदन प्राप्त हुए जिसका निराकरण सेल्समैन नानू डामोर किया गया, स्वास्थ्य विभाग में 47 लोगो के आयुष्मान कार्ड के साथ उनके स्वास्थ्य का प्रशिक्षण सीएचओ मायावती डामोर एवं उनके स्टॉफगण द्वारा किया गया, राजस्व विभाग में 105 आवेदन आये जिसमे से करीब 90 लोगो के शासन द्वारा दिये गए पट्टे का भी वितरण शिविर में पटवारी रेखा बिलवाल द्वारा दे कर आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया।

 सहकारिता विभाग में 10 आवेदन आये जिनका निराकरण खेलसिंग डामोर द्वारा तत्काल किया गया, कृषि विभाग में 4 आवेदन आये जिनका निराकरण कलावती बामनिया द्वारा किया गया इसी के साथ ही पशुपालन विभाग में 15 आवेदन आये जिनका निराकरण किया गया,आयुष विभाग में 51लोगो का स्वास्थ्य प्रशिक्षण डॉ. तमन्ना पठान, डॉ. नवलसिंह बामनिया द्वारा  किया गया।मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर  20 जनवरी 2025 को रामा ब्लॉक के  गांव खरडू बड़ी में लगे  शिविर में सभी विभागों में करीबन 262  आवेदन आये जिनका तत्काल निराकरण किया गया।

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन 20 जनवरी को सुबह 10.30 बजे मुख्य अतिथि रामा जनपद उपाध्यक्ष पति ,ग्राम पंचायत सरपंच रमेश भुरजी डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी आदि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद शिविर में गांव के ग्रामीणजन पहुँचे इन्ही के साथ शिविर में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ.शेलेन्द्र बबेरिया एवं डॉ. के. एस. डोडवे पहुँचे ओर लोगो से बात शिविर के बारे में बात की ओर उन्हें शिविर से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। शिविर का समापन शाम 5 बजे हुई। शिविर के समापन के पहले शिविर प्रभारी आसुतोष मंहोत्रा ने शिविर का निरीक्षण किया और सभी विभागों से शिविर में आये आवेदनों की जानकारी ली गई। शिविर में नशा मुक्ति के प्रति लोगो को शपथ दिलाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.