खरडू बड़ी। शासन प्रशासन लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाते रहते है और वाहन चालकों पर कार्यवाही करते है। लेकिन मप्र शासन के वाहन चालक ही नशा करके वाहन चलाते है तो उन लोगो पर कौन रोक लगाएगा।
28 सितंबर को रात्रि में करीबन 9 बजे पारा झाबुआ मार्ग पर खरडू बड़ी की डॉक्टर घाटी के समीप एक बोलेरो MP 45 ZE 8734 दुर्घटना का शिकार हो गया। वाहन पर मप्र शासन लिखा है उसका डाइवर नशे में होने से घाट के मोड़ पर वाहन कंट्रोल नहीं हुआ तो घाटी के नीचे बने एक कच्चे मकान में जा घुसा। इतना ही नही जब मकान के अंदर सोये लोग अचानक बाहर निकले तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा तो घर वालो ने इसे पकड़ लिया। जिन्होंने बताया कि ड्राइवर नशे में था। वाहन में से लंदन प्राइड नामक शराब की बोतल मिली थी जिसके बाद ड्राइवर को पुलिस वाले आकर ले गए।
