मंडल उपाध्यक्ष बनने पर मंडल अध्यक्ष एवं ग्रामीणों ने किया पुष्पमाला से स्वागत

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के पारा मंडल की भारतीय जनता पार्टी की कार्यकरणी का गठन किया गया गया जिसमें खरडू बड़ी के प्रेमसिंग डामोर जो कि भारतीय जनता पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए कार्य करते थे।

लगातार पार्टी के लिए कार्य करते थे जिसको ध्यान में रखते हुए पारा मंडल के अध्यक्ष राजेश पारगी द्वारा प्रेमसिंग डामोर को पारा मण्डल का उपाध्यक्ष बनाया गया जिसका गांव की चामुंडा माता मंदिर पर मंडल अध्यक्ष राजेश पारगी और दिलीप डामोर, दिलीप डावर,राकेश,कोमल चौहान,सुनील भूरिया, पिंटू डावर, विजेंद्र डामोर, श्याम लाल पंचाल, कालूसिंग डामोर,आशीष पंचाल आदि कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने पुष्पमालाल पहनाकार बधाई दी।इसी के साथ ही मंडल अध्यक्ष राजेश पारगी द्वारा नियुक्ति पत्र देकर प्रेमसिंग डामोर को उपाध्यक्ष की बधाई एव शुभकामनाएं देते हुए आगे भी पार्टी के लिए ऐसे ही काम करने की सलाह दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.