खरडू बड़ी। बुधवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच तेज हवा और बारिश से ताराघाटी के वाखला फलिये में बिजली का तार टूट गया। ग्रामीणों ने तुरंत लाइनमैन को फोन किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वेसिया पिता रंगा वाखला का बैल नदी किनारे चरने गया। वहां टूटा हुआ बिजली का तार पड़ा था। बैल उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीपी से बिजली बंद करवाई।
