खरडू बड़ी। रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान के बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए करीब 30 से 40 बाइक और 15 तूफानों में करीब 200श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ जिनको ग्रामीणजनों ने केले की प्रसादी वितरण कर मंगलमय यात्रा की कामना के साथ ग्रामीणजनों ने रामदेवरा के लिए श्रद्धालुओं को रवाना किया। श्रद्धालुओं द्वारा राजस्थान के रामदेवरा जो कि झाबुआ जिले से 700 किलोमीटर है जिसकी यात्रा 8 से 10दिन में कर श्रद्धालु अपने गृह गांव पहुचेंगे।
