बाबा क्लब के तत्वावधान में प्रथम ओपन कबड्डी प्रतियोगिता 3 जनवरी से

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

झाबुआ जिले में खेल को राष्ट्रीय लेवल तक पहुँचाने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलो को महत्व दिया जा रहा है जिसमे की ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे क्रिकेट, खो खो, कबड्डी, तीरंदाजी आदि खिलाये जा रहे है ।

ऐसे ही अब झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में खेल को आगे बढ़ाने के लिए गांव के भी युवा अपना खेल दिखाए जिसके अंतर्गत बाबा क्लब खरडू बड़ी के तत्वावधान में प्रथम ओपन कबड्डी का आयोजन 3 जनवरी शाम 4 बजे से किया जा रहा है । जिसमे प्रथम इनाम कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्र की विधायिका निर्मला भूरिया द्वारा प्रथम इनाम 31111 नगद पुरुस्कार एवं आलीराजपुर, झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र की सांसद अनिता नागरसिंह चौहान द्वारा द्वितीय इनाम 15555 नगद पुरुस्कार एवं प्रेमसिंग डामोर ओर विजेंद्र डामोर द्वारा तृतीय इनाम 7777 का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। पूरे प्रतियोगिता का आयोजन सुनील भूरिया युवा नेतृत्व भूरिया मित्र मंडल खरडू बड़ी द्वारा आयोजित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.