खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में दस दिन के बाद शनिवार को युवा गणेश मित्रता मण्डल समिति द्वारा ढोल मांडल की धाप पर धूमधाम के साथ अगले बरस तू जल्दी आ के साथ बप्पा को गिरती बारिश में गांव की सापन नदी में किया विसर्जन।

दस दिन तक गणेश पंडाल खरडू बड़ी में युवा गणेश मित्रता मंडल द्वारा केला कूद, मटकी फोड़, रस्सी खीच, दौड़, ठेला कूद आदि अलग अलग कार्यक्रम गणेश प्रांगण में करवाये गए इसी के साथ दो दिवसीय तेजाजी महाराज का भी प्रोग्राम करवाया गया।जिसके बाद शुक्रवार रात्रि में गणेश प्रांगण एवं चामुंडा माता प्रांगण में गणेश जी को 56 भोग लगा कर महाआरती की गई। जिसमें समस्त भक्तजन एवं ग्रामवासी पहुँचे और महाआरती का लाभ लिया।
