बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी के वंजिया डूंगर पर एक पेड़ माँ के नाम के अभियान के तहत पौधरोपण किया गया जिसके बाद कलेक्टर नेहा मीणा द्वारा गांव खरडू बड़ी के वंजिया फलिया में उल्लास एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अंतर्गत अनपढ़ महिलाओं एवं पुरुषों को साक्षारता शिक्षक पिंकी डामोर द्वारा पढ़ाई जा रहे स्कूल का निरीक्षण किया।
