पूरे गांव को पानी पिलाने वाला एक हैंडपंप, फिर भी उसकी कोई नही ले रहा सुध

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में बरसों पुराना एक हेण्डपम्प जिस पर पूरा गांव निर्भर रहता है क्योंकि यह हैंडपंप गांव के दूसरे हैंडपंप के दम तोड़ने के बाद भी यह हैंडपंप पूरे गांव को पानी पिलाता है।

स्कूल परिसर में भी बच्चे भी इसी हैंडपंप से पानी पीते है । गांव के रमेश डामोर, मनोज पंचाल, रागू डामोर,गोविंद,नमन, राजा महेश आदि ने बताया कि पूरे गांव के लोग इस हैंडपंप से पानी पीते है और स्कूल परिसर में भी इसी हैंडपंप से मोटर द्वारा पानी जाता है फिर भी इस हैंडपंप की कोई सुध नहीं ले रहा है इस हैंडपंप के ऊपर का ठाला पूरी तरह टूट गया है जिसको तारो से बांध कर लोग इस हैंडपंप से पानी पीने को मजबूर है नहीं स्कूल परिसर इसकी सुध लेते है नहीं पी एची विभाग । इसको जल्द से जल्द ठीक करवा देना चाहिए ताकि कोई छोटे बच्चे पानी भरने आये तो कोई जनहानि ना हो सके।

पीएचई विभाग के अधिकारी तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे दो दिन का समय दो मैं इसे ठीक करवा दूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.