बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी की सापन नदी में पानी नहीं होने से ग्रामवासियों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। जैसा कि अभी किसानों ने रबी की फसल कर रखी जिसकी सिचाई के लिए पानी तो कही से भी कर लेंगे लेकिन ग्रामवासियों को पीने के साथ साथ अपने मवेशियों की चिंता सताई जा रही है। कई बार आवेदन देने के बाद भी आज तक यहाँ सापन नदी में पानी नहीं होने से काफी परेशानी ग्रामवासियों को उठानी पड़ रही है।

पहले जब धरमपुरी बैराज नही था तो झाबुआ वासियों के लिए यहाँ के धमोई तालाब से पानी छोड़ दिया जाता था जिससे खरडू बड़ी के साथ साथ आस पास के सात से आठ गांवों के लोगो को पानी मिल जाता था। लेकिन आज धरमपुरी में बैराज बनने के बाद झाबुआ वासियों को पानी की समस्या नहीं पड़ रही है लेकिन हमारे गांव खरडू बड़ी के साथ साथ आस पास के गांव वासियों को पानी की पीने के साथ साथ मवेशियों के पीने की समस्या हो रही है जिस ओर कोई आलाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे परेशान हो कर समस्त गांव के लोग बीजेपी के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया से मिलकर अपनी समस्या बताई। जिसके बाद झाबुआ कलेक्टर रंजनी सिंह को पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। जिसके बाद कलेक्टर ने तीन से चार दिन में पानी धमोई तालाब से छुड़वाने का आश्वासन दिया। कलेक्टर को ज्ञापन समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर दिया।
