पंद्रह दिन से लापता जितेंद्र का नहीं चला पता, पुलिस को दी गई सूचना

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी के निवासी प्रेमसिंह परमार का लड़का  जितेंद्र परमार उम्र 19 वर्ष  है जो दिनांक 11 जुलाई से  लापता है जिसकी सूचना झाबुआ थाने पर भी दी गई है लेकिन आज तक जितेंद्र का कोई पता नहीं लग पाया है। जितेंद्र के पिताजी प्रेमसिंह परमार का आज से करीबन 10 साल पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनके सिर में चोट आई थी इसके बाद से उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसकी देखभाल प्रेमसिंह के पिता ललुआ भाई परमार उनका इलाज अपनी जमीन बेचकर करवाया था लेकिन आज तक भी प्रेमसिंह का  मानसिक संतुलन ठीक नहीं हो पाया है और अब उनका पोता जितेंद्र परमार करीबन 15 दिनों से लापता है घर परिवारों ने अपनी जान पहचान और रिश्तेदारों में हर जगह तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है इसके बाद इसकी सूचना झाबुआ थाने पर दी गई थी।लेकिन फिर पुलिस प्रशासन द्वारा भी इसका कोई पता नहीं चल पाया। जितेंद्र के  परिवार वालों का कहना है कि पुलिस प्रशासन हमारी मददकर हमारे लड़के को ढूंढ दे पता नहीं वह कहां होगा किस हाल में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.