नवागत कलेक्टर ने प्रारंभ की रात्रि चौपाल, ग्रामीणों से हुई रूबरू

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

नवागत कलेक्टर नेहा मीणा द्वारा रात्रि चौपाल का प्रारंभ जनपद पंचायत रामा के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी से किया गया जिसमें प्रत्येक फलिया के ग्राम वासीयो से उनकी समस्या जानकर तुरंत निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए ।

रात्रि चौपाल (खाटला बैठक) करीब एक घंटे चली जिसमे गांव में पहुंचने पर कलेक्टर का स्वागत गांव के सरपंच रमेश भुर्जी डामोर रामा जनपद उपाध्यक्ष संतोष रमेश डामोर एवं जिला पंचायत सदस्य वालसिंह मसानिया ने किया।  कलेक्टर नेहा मीणा द्वारा खाटला बैठक यानी रात्रि चौपाल में सर्वप्रथम एक बालिका से स्नेहपूर्वक अपने गांव का परिचय देने को कहा उसके पश्चात समूह में कार्य करने वाली राजा बाई ने अपनी आजीविका के संबंध में जानकारी दी और अपनी समस्या के रूप में कुएं एवं तालाब में पानी न होना बताया गया जिसे जानकर कलेक्टर द्वारा तालाबों के गहरीकरण के निर्देश दिए तथा क्षेत्र के अन्य जल स्रोतों के बारे में जानकारी ली गई इसी के साथ ही भूजल पुर्नभरण स संबंधित प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा की और विद्युत विभाग से भी गांव में लाइट की समस्या को लेकर दिशा निर्देश दिए एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से दर्ज उपस्थिति बच्चों और कुपोषण बच्चों की संख्या के बारे में पूछा और उनके वेट चार्ट को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से आंगनबाड़ी के निरीक्षण और प्रतिवेदन के निर्देश दिए इसी के साथ ही गांव के युवाओं ने गांव में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी कलेक्टर को अवगत कराया बताया कि गांव में पुराने प्रधानमंत्री आवास योजना है जो की पूर्ण नहीं हुई जिसके कारण नए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण को नहीं मिल पा रहे हैं जिसको लेकर कलेक्टर महोदय ग्राम पंचायत को दिशा निर्देश दिए कि बच्चे कार्य को पूर्ण कारण एवं पंचायत में यह भी कहा कि शनिवार को गांव में स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाए और उनका फोटो तत्काल मुझे भेजें ।

इसी  के साथ ही ग्रामवासियों द्वारा प्रसव की सुविधा गांव में उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई एवं एक महिला अपने दो पोते पोतियों को लेकर कलेक्टर के पास आई कहां के उसके पुत्र की मृत्यु 2 वर्ष पूर्ण हो गई और उसे भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता नहीं मिली जिसकी जानकारी देकर प्रतिवेदन पेश करने के निर्देश देकर बच्चों को रेड क्रॉस कलेक्टर फंड की ओर से 10000 की सहायता राशि दी जाने की बात कही गांव की पानी की समस्या को लेकर भी कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया  है कि गांव में पानी की समस्या को लेकर उनका सतत प्रयास जारी रहेगा ताकि गांव में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या ना हो एवं पंचायत में जो भी सीसी रोड तालाब पुलिया आवास योजना के मकान जो भी काम पेंडिंग में है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए चौपाल के अंतिम समस्त ग्राम वासी द्वारा रात्रि चौपाल (खटला बैठक) हेतु कलेक्टर का आभार व्यक्त किया तथा एक महिला द्वारा कलेक्टर को चने एवं गेहूं की बालियान भेंट करने की इच्छा जाहिर की। रात्रि चौपाल यानी खाटला बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर ,अनुविभागी अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा एवं रामा तहसीलदार ,नायाब तहसीलदार एवं संबंधित समस्त अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Comments are closed.