खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में नर्मदा लाइन जा रही है जिसको पानी टेस्टिंग के दौरन चालू की गई थी जोकि खरडू छोटी में नर्मदा पाईप लाइन का जॉइंट खुल जाने से आस पास के खेतों में पानी बह गया नर्मदा के पानी का पेशर इतना तेज था कि आस पास की जगह पानी से धूल गई जब जॉइन खुला तो पानी का फव्वारा करीबन 5 फीट ऊपर गया।पानी का प्रेशर इतना तेज था कि आस पास के किसानों के खेतों में पानी बहने लग गए जिससे किसान चिंतित हो गए है।बताया गया कि पानी की टेस्टिंग के लिए लाइन चालू की गई थी।
