नर्मदा पाईप लाइन का जॉइंट खुल जाने से पानी खेतों में बहा, फसल को हुआ नुकसान

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में नर्मदा लाइन जा रही है जिसको पानी  टेस्टिंग के दौरन चालू की गई थी जोकि खरडू छोटी में नर्मदा पाईप लाइन का जॉइंट खुल जाने से आस पास के खेतों में पानी बह गया नर्मदा के पानी का पेशर इतना तेज था कि आस पास की जगह पानी से धूल गई जब जॉइन खुला तो पानी का फव्वारा करीबन 5 फीट ऊपर गया।पानी का प्रेशर इतना तेज था कि आस पास के किसानों के खेतों में पानी बहने लग गए जिससे किसान चिंतित हो गए है।बताया गया कि पानी की टेस्टिंग के लिए लाइन चालू की गई थी।

किसान मुनसिंग, खुमसिंग, भुसर, गोविंद, रामचंद्र आदि ने बताया कि हमारी इस नर्मदा पाईप लाइन के पास खेत थे जिसमें कपास गेंहू की  फसलों को नुकसान हुआ है अब हमारे गेंहू  पकने के करीब थे। लेकिन यह पाईप लाइन फुट जाने से हमारी फसल नष्ट हो गई। इसमें हमने खाद बीज दवाई ला कर डाली थी वो भी खत्म हो गया। अब हमारी भरपाई कौन करेगा। अगर इनको टेस्टिंग करनी थी तो फसलों की कटाई के बाद करनी थी ताकि किसानों की फसलों को नुकसान नही हो सकता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.