खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के झाबुआ ब्लॉक के गांव उमरिया वजंत्री में उचित मूल्य की दुकान से नवम्बर एवं कुछ हितग्राहियों को अक्टूबर माह का राशन वितरण नहीं किया गया जबकि हितग्राहियों की राशन की पर्ची काट दी गई लेकिन अभी तक हितग्राहियों को राशन नहीं मिला।जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत कार्यालय से 2 दिसंबर2025 मंगलवार को झाबुआ जनसुनवाई में इस बात को लेकर आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक यहाँ के लोगो को राशन नहीं मिला और नहीं अधिकारियों द्वारा गांव की उचित मूल्य की दुकान पर आ कर कोई जांच की गई। उमरिया वजंत्री के साथ साथ उमरिया सालम,उमरिया दरबार के करीबन250 से अधिक कूपन है जिनके हितग्राहियों को भी राशन नहीं मिला है ओर अब दिसम्बर माह शुरू हो गया है।आखिर जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी कोई अधिकारी द्वारा यहाँ पहुंच कर कोई जांच और निरीक्षण नहीं की गई।
