दो माह से करीबन 250 से अधिक कूपन के हितग्राहियों को नहीं मिला राशन

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के झाबुआ ब्लॉक के गांव उमरिया वजंत्री में उचित मूल्य की दुकान से नवम्बर एवं कुछ हितग्राहियों को अक्टूबर माह का राशन वितरण नहीं किया गया जबकि हितग्राहियों की राशन की पर्ची काट दी गई लेकिन अभी तक हितग्राहियों को राशन नहीं मिला।जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत कार्यालय से 2 दिसंबर2025 मंगलवार को झाबुआ जनसुनवाई में इस बात को लेकर आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक यहाँ के लोगो को राशन नहीं मिला और नहीं अधिकारियों द्वारा गांव की उचित मूल्य की दुकान पर आ कर कोई जांच की गई। उमरिया वजंत्री के साथ साथ उमरिया सालम,उमरिया दरबार के करीबन250 से अधिक कूपन है जिनके हितग्राहियों को भी राशन नहीं मिला है ओर अब दिसम्बर माह शुरू हो गया है।आखिर जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी कोई अधिकारी द्वारा यहाँ पहुंच कर कोई जांच और निरीक्षण नहीं की गई।

गांव के बालसिंग, राकेश, दिनेश, दल्लू, कल्लू, सन्नू आदि ने बताया की यहाँ पर करीबन 250 से अधिक कूपन है जिसकी हमारी नवम्बर माह की पर्ची काट दी गई लेकिन राशन नहीं दिया गया और कुछ लोगो को अक्टूबर माह का भी राशन नहीं मिला।जिसको लेकर हम जनसुनवाई में भी आवेदन दिया लेकिन कोई हल नहीं हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.