दो फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों के यहां तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कारवाई

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में तहसीलदार रामा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खरडू बड़ी में बिना डिग्री वाले क्लिनिको पर करवाई की। जिसमें प्रकाश मलिक के वहां पर मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया एवं दवाइयां बरामद की गई। इसी के साथ मेन बाजार में श्यामलाल पंचाल के यहां से  दवाइयां जब्त कर दोनों के खिलाफ पंचनामा बनाया गया।  इस दौरान रामा ब्लॉक के तहसीलदार सुनील डावर, रामा ब्लॉक के बीएमओ शैलेष बबेरिया,  डॉ. डावर, डॉ. खान, राजस्व विभाग से आरआई शंकर सिंह खपेड, पटवारी रेखा बिलवाल आदि ने दो के खिलाफ पंचनामा बनाया।

बीएमओ  शैलेष बबेरिया का कहना है कि गांव खरडू बड़ी में दो जगह एलोपैथिक पद्धति में इलाज करते हुए पाए गए साथ ही वहां पर दवाइयां भी मिली। इनकी अगली करवाई के लिए तहसीलदार महोदय और हमारे सेक्टर एमओ डॉ. एके खान द्वारा अग्रिम कारवाई की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.