खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में 28 मई को दो विधुत पोल गिर जाने से तार टूट गए थे जिसके कारण विधुत सप्लाई बंद हो गई थी। खरडू बड़ी के उमरिया फाटक पर ठेकेदार की लापरवाही से दो विधुत पोल टूट गए थे जिसको दो दिन बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों ने लाइन मेन को फ़ोन करने के बाद लाइन मेन ने कहाँ की ठेकेदार करेगा जब ग्रामीणों ने ठेकेदार से बात की तो उन्होंने कहाँ की हमने आपकी जो पुरानी लाइन थी उस पर हमने काम नहीं किया तो यह काम लाइन मेन करेंगे। वापस जब लाइन मेन को कॉल किया जब जाकर विधुत पोल एक लगाया गया लेकिन पोल लगाने के बाद भी तार नहीं जोड़े गए और नही लाइन चालू करी गई। विधुत सप्लाई नही होने के कारण लोगो को गर्मी के साथ साथ अपने व्यवसाय में भी दिक्कत हो रही है क्योंकि लाइट नहीं होने से रामेश्वर पंचाल ने बताया कि हमारी आटा चक्की एवं गर्मी के सीजन में ठंडा का व्यवसाय नहीं हो पा रहा है इसी के साथ विक्रम एवं दिनिया ,बुरहान ,रामेश्वर आदि दुकानदार ने बताया कि लाइट नहीं होने के कारण हमारा भी ठंडा का व्यवसाय नहीं हो रहा है और लाइट नहीं होने के कारण हमारा जो हजारो की गुल्फ़ी आस्क्रीम पिघल गई है। ओर आस पास के लोग नादु, सुनील, राहुल, लक्ष्मन आदि ने बताया कि लाइट नहीं होने से नाईट में मच्छर काटते है जिससे की हमारे छोटे बच्चे बीमार हो रहे है और अभी गर्मी का सीजन चल रहा है जिससे गर्मी भी बहुत होती है । विधुत मंडल वालो को बिल चाहिए तो सुबह सुबह भी घर आकर पैसे ले जाते है और जब तार टूट गए तो दो दिन हो गए लेकिन कोई ठीक करने नही आ पा रहे है। ये विधुत मण्डल वालो की लापरवाही साफ दिख रही है। खबर लिखे जाने तक विधुत सप्लाई बंद रही।
