जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण, गांव से दूर जाकर पानी लाने की मजबूरी, बुजुर्ग ने पानी लाने के लिए दो पहिया हाथ गाड़ी बनाई
बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
खरडूबडी में ग्रामीण क्षेत्र में जल स्तर कम होने से ग्रामीण जन पानी के लिए परेशान है। गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर ग्रामीण महिलाओं दाखा, रेशमा, शांति, जेला ने बताया कि दूर से पानी लाना पड़ता है वह भी घंटों लाइन में खड़ा रहने के बाद जिससे महिलाओं के लिए चिंता का विषय बन चुका है। क्योंकि महिलाओं को सुबह से उठकर पानी भरने के लिए हैंड पंप पर जाकर नंबर लगाना पड़ता है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में तीन से चार हैंडपंप है जिसमें से दो से तीन हैंड पंप ने गर्मी आने से पहले ही दम तोड़ दिया जिसकी वजह से गांव की महिलाओं को गांव से आधा किलोमीटर दूर जाकर घंटों लाइन में लगने के बाद पानी लाना पड़ता है। जिसके लिए महिलाओं का घरेलू काम नहीं हो पाता है। महिला ओ का कहना है कि ग्राम पंचायत को एक टेकर पानी के लिए फलिया में पानी वितरण करना चाहिए। इस स्थिति को देखते हुए गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति दशरथ पंचाल जिसने अपने निजी खर्चे से पानी हर घर पहुंचाने के लिए 4000 की साइकिल बनाई जिससे वह 4 से 5 डब्बे लेकर जिनको जरूरत होती है। उन्हें 10 प्रति डिब्बे के हिसाब से पानी ला कर देता है गांव में सरकारी कुँए और बोरिंग है जिनका भी जलस्तर कम हो चुका है जिसके कारण 2 से 3 दिन में गांव वासियों को पानी दिया जाता है।
