जरावस्था जन्य (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया 

0

खरडू बड़ी। राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग म.प्र.शासन के अंतर्गत कलेक्टर महोदय झाबुआ के निर्देशानुसार एवं  जिला आयुष अधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) खरडू द्वारा ग्राम पंचायत खरडू में 05 सितंबर को जरावस्था जन्य (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में नि: शुल्क  स्वास्थ्य परीक्षण, गठिया रोग, शुगर, बीपी, श्वास – कास, मानस रोग, बवासीर , पेट संबंधित बीमारी , आंखों  से संबंधित बीमारियों का   उपचार कर नि:शुल्क दवाई वितरित कर वृद्धावस्था में लेने वाले आहार विहार की जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ गांव के जनप्रतिनिधियों दिनेश पारगी, कापसिंग भूरिया, पिंटू डावर, विक्रम टांक द्वारा शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती माता के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में लगभग 364 लोगो की निःशुल्क जांच कर दवाई वितरित की गई।

जरावस्था जन्य(वृद्धावस्था)स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित आयुष विभाग खरडू से डॉ पार्वती रावत, डॉ प्रताप चौहान, डॉ तमन्ना पठान,नवलसिंह बामनिया,भानुप्रिया, पारा से नेत्र सहायक मुकेश शाक्य, उपस्वास्थ्य केंद्र खरडू से सीएचओ मायावती डामोर, प्रेमलता, सरमा,कोटवाल कालूसिंह डामोर, अनिता ,धन्नी वसुनिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.