चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे। क्योकि चोरो में पुलिस प्रशासन का ख़ौफ़ नहीं होने से अब चोर दिनदहाड़े घरों में चोरी करने की हिम्मत कर रहे है। जिले के गांव खरडू बड़ी में एक माह के अंदर में 2 से अधिक चोरियों को चोरो ने अंजाम दिया।
मेन बाजार में से महिला के गले मे से दिनदहाड़े मंगलसूत्र ले उड़े थे जिसके बाद उसके 4 दिन के अंदर ही गांव की झिरावदिया में से बाइक चोरी को भी अंजाम दिया था लेकिन वह बाइक ले जाने में असफल हुए। जिसके बाद दिनांक 13 अक्टूबर को दिनदहाड़े चोरो ने एक सुने मकान को निशाना बनाया जिसमे से दो किलोग्राम चांदी के आभूषण ले जाने में सफल हुए। आपको बता दे कि मानी मेड़ा जिसके घर मे चोरो द्वारा निशाना बनाया गया। उस समय मानी अपनी जॉब पर गई हुई थी । घर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे जिसके बाद घर मे रखी तिज़ोरी को तोड़ा गया जिसमें रखे कपड़े, कागजात वगेरा को उलट पुलट किया जिसके बाद तिज़ोरी में रखी चांदी के आभूषण करीबन 2 किलोग्राम और 5 हजार नगदी ले उड़े।
