चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे। क्योकि चोरो में पुलिस प्रशासन का ख़ौफ़ नहीं होने से अब चोर दिनदहाड़े घरों में चोरी करने की हिम्मत कर रहे है। जिले के गांव खरडू बड़ी में एक माह के अंदर में 2 से अधिक चोरियों को चोरो ने अंजाम दिया।

मेन बाजार में से महिला के गले मे से दिनदहाड़े मंगलसूत्र ले उड़े थे जिसके बाद उसके 4 दिन के अंदर ही गांव की झिरावदिया में से बाइक चोरी को भी अंजाम दिया था लेकिन वह बाइक ले जाने में असफल हुए। जिसके बाद दिनांक 13 अक्टूबर को दिनदहाड़े चोरो ने एक सुने मकान को निशाना बनाया जिसमे से दो किलोग्राम चांदी के आभूषण ले जाने में सफल हुए। आपको बता दे कि मानी मेड़ा जिसके घर मे चोरो द्वारा निशाना बनाया गया। उस समय मानी अपनी जॉब पर गई हुई थी । घर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे जिसके बाद घर मे रखी तिज़ोरी को तोड़ा गया जिसमें रखे कपड़े, कागजात वगेरा को उलट पुलट किया जिसके बाद तिज़ोरी में रखी चांदी के आभूषण करीबन 2 किलोग्राम और 5 हजार नगदी ले उड़े।

चोरो द्वारा जब घर को निशाना बनाया गया उस समय मानी झाबुआ उत्कृष्ट विद्यालय के हॉस्टल में काम करती है वह रोज की तरह 13 अक्टूबर को भी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक काम पर रहती जब मानी मेड़ा झाबुआ से घर पहुँची तो उसने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है जिसके बाद मानी ने आस पास के लोगो को आवाज लगाई जिसके बाद डायल 112 को बुलाई गई जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुँच कर पंचनामा बनाया।

मानी मेड़ा ने बताया कि मै झाबुआ उत्कृष्ट विद्यालय के हॉस्टल में जॉब करती हूं मैं रोज की तरह सोमवार 13 अक्टूबर को भी जॉब पर गई थी जब में सुबह 7 बजे घर से निकलती हूं तो घर पर ताले लगाकर जाती हूं क्योंकि मैं यहाँ अकेली रहती हूं और शाम को 7 बजे वापस जॉब से आती हूं आज जब में जॉब से वापस आई तो घर के ताले टूटे हुए थे जिसके बाद मैने आस पास के लोगो को बुलाया जिसके बाद मैने घर मे देखा तो तिज़ोरी टूटी हुई थी जिसमे करीबन दो किलोग्राम चांदी के आभूषण जिसमे 2 चांदी की चेन,2 चांदी के भोरिये,4 चांदी की चूड़ियां इसी के साथ 5 हजार रुपये नगद थे वो ले गए जिसके बाद डायल 112 को बुलाई तो पुलिस मौके पर पहुँची ओर पंचनामा बनाया गया।

*चोरो के अंदर पुलिस का नहीं है ख़ौफ़ गांव में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात*

रमेश, बहादुर, नादु, धन्ना, चेनिया, अनसिंग आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक माह के अंदर दो से अधिक चोरियों को चोरो ने अंजाम दिया लेकिन पुलिस के हाथ मे अभी तक चोर नहीं आये। क्या चोरो में पुलिस का ख़ौफ़ नहीं है क्यो जब मंगलसूत्र की चोरी हुई थी उस समय चोर सीसीटीवी में कैद हुए थे उसके बाद भी पुलिस की गिरफ्त से चोर बाहर है ।जिससे के चोरो के हौसले बुलंद हो रहे है।आये दिन गांव में चोरी की वारदातें बढ़ रही है जिससे ग्रामीणों के अंदर भय का माहौल बना हुआ है।

*ग्रामीणों ने की गश्त या गांव में सीसीटीवी कैमरे की मांग*

गांव में लगातार बढ़ती चोरिया को देखकर ग्रामीणों के अंदर भय का माहौल है अभी ग्रामीणों को खेतों में भी काम है क्योंकि खेतो में सोयाबीन मक्का की कटिंग का काम चल रहा है जिसके लिए घरों पर ताला लगाकर जाना पड़ता है। जिससे कि अब चोरो द्वारा दिन में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों को गांव में पुलिस गश्त या गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए ताकि दिनदहाड़े और रात्रि में हो रही चोरी की वारदात पर अंकुश लग सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.