बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
ग्राम खरडू बड़ी में आये दिन चोरिया होती जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भय है। कई बार प्रशासन से निवेदन कर चुके है कि यहाँ पर पुलिस गश्त लगाई जाए ताकि गांव में आये दिन हो रही चोरियों से गांव में जो भय है उससे ग्रामीणजन दूर हो सके ताकि चोरो के भी हौसले बुलंद ना हो सके।

करीब छः माह में 8 से 10 बाईक चोरो द्वारा अभी तक चोरी की गई है इस गांव से। बुधवार रात्रि में भी अपने घर के बाहर खड़ी बाइक क्रमांक MP45 MU 5137 जो कि बजाज की पल्सर 250 CC थी जिसको बुधवार रात्रि में चोरो ने निशाना बनाया। जिसकी रिपोर्ट झाबुआ थाने पर की गई। इसी के साथ गुरुवार रात्रि में एक मकान को चोरो ने निशान बनाया।
