खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में मुकेश गोयल द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर नवरात्रि के प्रथम दिन पर चामुंडा माता मंदिर पर 500 ग्राम चांदी का छत्र माता जी को भेंट किया गया।जिसका मंदिर के पुजारी राजेश महंत द्वारा पूजा अर्चना कर माताजी को भेंट किया गया जिसमें समस्त ग्रामीणजन एवं गोयल परिवार उपस्थित रहा।
