ग्राम पंचायत पर वाश ऑन व्हील किट सफाई कर्मी को दी गई

0

खरडू बड़ी। स्वच्छता भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में वाश ऑन व्हील सेवा का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश भुरजी द्वारा ने स्वच्छता साथी को किट वितरण कर स्वच्छता साथी का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता साथी वश ऑन व्हील एक ऐसी अनोखी पहल है जो ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल  के माध्यम से व्यक्तिगत, संस्थागत शौचालय स्कूलों आंगनबाड़ी पंचायत एवं घरेलू शौचालय की साफ सफाई आधुनिक मशीनों से की जाएगी इस मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर पर जाकर *वॉश ऑन व्हील यानी (wow)* स्टोर कर इसका लाभ ले सकते हो ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता बनी रहे। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक गजेंद्र राठौर, पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी एवं भमरसिंग भूरिया, कालूसिंग डामोर, शंकर भूरिया आदि ग्रामीणजन एवं  स्वच्छता साथी कैलाश बसोड़, विष्णु बसोड़, राहुल बसोड़ उपस्थित थे।

स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील सेवा

यह एक अनोखी पहल है जो प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल ऐप के माध्यम से व्यक्तिगत एवं संस्थागत शौचालय के साफ-सफाई की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराती है यह एक ऐसा नवाचार जो व्यक्तिगत एवं संस्थागत शौचालय की साफ सफाई के काम को एक आधुनिक समाधान प्रदान करता है प्रथम यह नवाचार छिंदवाड़ा जिले से प्रारंभ किया गया जिसे फिर एनआईसी एमपी के सहयोग से मोबाइल ऐप की तैयार कर राज्य स्तर पर पुनः लागू किया जा रहा है।

स्वच्छता साथी वास ओं व्हील्स की प्रमुख विशेषताएं

ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय की साफ सफाई के लिए सुलभ एवं किफायती सेवा स्वच्छता साथी द्वारा प्रेशर मशीन जैसे आधुनिक उपकरणों और सुरक्षा गियर का उपयोग कर व्यक्तीकरण संस्थागत शौचालय की साफ सफाई की जाएगी ग्रामीण क्षेत्र में स्थाई स्वच्छता प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए क्लस्टर आधारित सेवा वितरण मॉडल। आदि विशेषताएं जो की वॉश ऑन व्हील द्वारा दी जाएगी। इसकी मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू संस्थागत शौचालय की नियमित साफ सफाई से उनके उपयोग को बढ़ावा देना ओडीएफ प्लस ग्रामों से खुले शौच मुक्त की स्थिति को बनाए रखना आधुनिक तकनीक के माध्यम से आम जनता को साफ सफाई जैसी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना और इसी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण संस्थानों में शौचालय को रखरखाव हेतु नवीन पहल करना।

स्वच्छता साथी मोबाइल ऐप की विशेषता यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में आम जनों को घरेलू ,संस्थागत एवं सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा एसएमएस आधारित लोगों प्रणाली है। इस ऐप के माध्यम से लोगों के घरेलू  शौचालय, संस्थागत शौचालय आदि की स्वच्छता साफ सफाई की अनोखी  पहल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.