खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में आज से करीबन 2 माह पूर्व 15 जुलाई को गांव की सापन नदी के 22 स्टाप डेम के गेट चोरी हो गए थे जिससे कि ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई थी।
क्योंकि अभी गेंहू ,चना, मक्का, कपास में सिंचाई के लिए किसानों को पानी की जरूरत होती है जोकि नदी में अपनी मोटर लगाकर खेतो में सिंचाई करते है लेकिन डेम के गेट चोरी हो जाने से नदी में पानी एकत्रित नहीं हो पा रहा था। जिससे किसानों को अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी की समस्या होती नजर आ रही थी। लेकिन गांव के सरपंच रमेश भुरजी डामोर और ग्रामीणों एवं किसानों ने मिलकर नदी के स्टाप डेम पर थैलियों में मिट्टी भरकर स्टाप डेम के गेट की जगह लगाया गया ताकि नदी में पानी एकत्रित हो सके और किसान अपने खेतों में गेहूं मक्का कपास चना जैसे फसलों को अच्छे हो सके उसके लिए सुबह से ही इस कार्य मे जुट गए। पूरे गेट की जगह मिट्टी से भरी थैलिया लगाई गई।