ग्रामीणों को सायबर ठगी एवं आपातकालीन सेवा डायल 112 के बारे में

0

खरडू बड़ी। आज दिनांक 08 सितंबर 2025 को रक्षा सखी की टीम द्वारा झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में ग्रामीणों को सायबर ठगी एवं आपातकालीन सेवा डायल 112 के बारे में बताया गया और दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगा कर वाहन चलाने का कहाँ गया।

आपातकालीन सेवा डायल 112 की उपयोगिता की जानकारी। बताते हुए कहाँ की पहले पुलिस को बुलाने के लिए डायल100 करते थे अब वह बंद होकर डायल 112 हो गई है अब जब भी आपको पुलिस को बुलाना है तो डायल112 करे। अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजे और अच्छे से पढ़ाई करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी आगे चलकर कुछ बड़ा करे।

यातायात नियमों की जानकारी एवं वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया। दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहने ताकि कोई दुर्घटना होती है तो सिर में आपको चोट नहीं लगे।

सायबर ठगी से बचाव हेतु साइबर एडवाइजरी के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं सायबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी गई। ओर कहाँ गया कि कभी भी आपके साथ कोई अनजान व्यक्ति का कॉल आता है तो आपको किसी लिंक पर क्लिक करने को कहाँ जाता है और आप लोग उस पर क्लिक कर के उसके झांसे में आ जाते हो जिससे बचने के लिए आप सायबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपके साथ हुई ठगी की जानकारी बता सकते है।

बच्चों को नदी, नालों एवं कुओं से दूर रखने हेतु अभिभावकों को सतर्क किया गया। इन आयोजनों का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना, सुरक्षा के प्रति सजग करना एवं समाज में जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.