ग्रामीणों को नहीं मिली स्वास्थ्य शिविर की सूचना, मौके पर पहुंचीं कलेक्टर तो पहुंचे ग्रामीण

0

खरडू बड़ी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी की उपस्वास्थ्य केंद्र पर दिनांक 18 सितम्बर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया गया जिसमें 13 वर्ष से लगाकर समस्त ग्रामीणो का स्वास्थ्य की जाँच की जानी थी लेकिन इस शिविर के बारे मे ग्रामीणों को सूचना ही नहीं मिली कि गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर किसी प्रकार का कोई शिविर लगाया गया है। जब हम ग्राउंड पर गए तो वहाँ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताऔर कुछ ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।जिसके बाद जब झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा इस शिविर पर पहुँचे जब जाकर कुछ ओर महिलाएं ग्रामीण वहां पहुँचे। जब हमने रंगा,मंगा, कालू,दिनेश,कलमसिंग ,कापसिंग, गोविंद, अमरसिंह आदि ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमको कोई सूचना नहीं थी कि आज केंद्र पर कोई शिविर लगा है। जब कलेक्टर शिविर पर पहुँची उसके बाद हमको पता चला कि आज उपस्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया। 

बीएमओ डॉ. शैलेष बबेरिया ने बताया कि 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया जो कि 2 अक्टूबर चलेगा,  हर गांव और फलिये में शिविर लगेगा।

सवाल यह है कि क्या शासन की योजना है स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जब किसी गाँव मे शिविर लगता है या फिर कोई अन्य अभियान चलाया जाता है तो उसकी सूचना ग्रामीणों को नही दी जाएगी क्या?क्या ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को गाँव मे क्या हो रहा है उसकी सूचना नहीं दी जानी चाहिए। क्या अधिकारियों को इसका डर रहता है कि ग्रामीणों से जब कलेक्टर मैडम या अन्य बड़े अधिकारी ग्रामीणों से  बात करे तो उनके बारे उनकी पोल ना खोल दे उसके लिए सूचना नहीं दी जाती है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.