गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभाग की कर्मचारी अधिकारी ग्राम के पंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति मौजूद रही। बैठक में शासन की समस्त योजना की जानकारी सभी विभागों द्वारा दी गई बैठक में आदि कर्म योगी अभियान जो की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच में संचालित गतिविधि के बारे में बताया गया इसी के साथ विजन प्लान 2030 प्रस्तुत किया गया और ग्राम सभा में अनुमोदन किया गया ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में गांव की नल जल योजना सफाई स्टेट लाइट पर चर्चा कर बैठक में दुकान किराए वसूली व नल राशि पर चर्चा की गई।

इसी के साथ ग्रामीणों को आदि कर्मयोगी, भावांतर योजना, दूध समृद्धि, प्रधानमंत्री आवास ,पेंशन ,संबल ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण, आजीविका भवन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ,सामाजिक न्याय विभाग ,स्वास्थ्य विभाग आदि की जानकारी दी गई।

बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, उपसरपंच बाबूसिंह डामोर, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग नोडल प्रभारी सचिव प्रकाश सोलंकी,रोजगार सहायक भवरसिंग भूरिया, मोबिलाइजर रेशमा भूरिया,कोतवाल कालूसिंग डामोर,कसना,शंकर भूरिया, जैराम भूरिया, तोलिया डामोर, राजेन्द्र भूरिया, बाबू, पासिंग, नवेसिंग ,आदि ग्रामीणजन।

इस बैठक में शिक्षा विभाग से बीईओ आयशा कुरेशी, प्राचार्य नीलम माँगरिया, आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. पार्वती रावत, पीएचई विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.