खरडु बडी। आदिम जनजाति सेवा सहकारी समिति खरडुबडी में यूरिया खाद की किल्लत होने से किसान परेशान हो रहे हैं आपको बता दें कि सोमवार को सोसायटी में सुबह 403 बेग खाद आई थी पंरतु यहां के किसानों की पूर्ति नहीं हो रही है जिसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं । इस सोसायटी में करीब 1150 खातेदार है जिसमें करीबन 400 किसान रेग्युलर है और बाकी किसान डिफॉल्ट है फिर भी किसानों को खाद समय पर नहीं मिल रहा है ।
दलसिंग, रमेश, दल्लू, भूरजी आदि किसानों का कहना है कि अभी हमको यूरिया खाद की आवश्यकता है एक हजार बोरी खाद आएं तो भी कम हो रही है क्योंकि यहां पर 12 गांव के लोगों इस सोसायटी से खाद ले रहे हैं । जिसको लेकर हमको बाजार में अधिक दाम देकर खाद लाने को मजबूर है क्योंकि सोसायटी में खाद की कीमत 266 है लेकिन बाजार में 450 से 500 रुपए लिए जा रहे फिर भी किसानों को मजबूरी में बाजार से लाने को मजबूर है।
