खाद की किल्लत से किसान परेशान, बाजार से अधिक दाम देकर खाद लाने को मजबूर किसान

0

खरडु बडी। आदिम जनजाति सेवा सहकारी समिति खरडुबडी में यूरिया खाद की किल्लत होने से किसान परेशान हो रहे हैं आपको बता दें कि सोमवार को सोसायटी में सुबह 403 बेग खाद आई थी पंरतु यहां के किसानों की पूर्ति नहीं हो रही है जिसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं । इस सोसायटी में करीब 1150 खातेदार है जिसमें करीबन 400 किसान रेग्युलर है और बाकी किसान डिफॉल्ट है फिर भी किसानों को खाद समय पर नहीं मिल रहा है ।

दलसिंग, रमेश, दल्लू, भूरजी आदि किसानों का कहना है कि अभी हमको यूरिया खाद की आवश्यकता है एक हजार बोरी खाद आएं तो भी कम हो रही है क्योंकि यहां पर 12 गांव के लोगों इस सोसायटी से खाद ले रहे हैं । जिसको लेकर हमको बाजार में अधिक दाम देकर खाद लाने को मजबूर है क्योंकि सोसायटी में खाद की कीमत 266 है लेकिन बाजार में 450 से 500 रुपए लिए जा रहे फिर भी किसानों को मजबूरी में बाजार से लाने को मजबूर है।

खाद सेल्स मेन खेल सिंह डामोर ने बताया कि किसानों को अभी खेत में डालने के लिए खाद की आवश्यकता है पंरतु आज 403 बैग खाद आई है। हमको आगे से आदेश है कि रेगूलर किसानों को देने का बोला गया है।जोकि हमने परमिट वाले को वितरण किया गया है बाकी के किसान जो परमिट वाले हैं जिसके लिए खाद की गाडी आएगी जब वितरण किया जाएगा बाकी किसान जो डिफॉल्ट है उनके लिए कलेक्टर मैडम द्वारा पारा सोसायटी पर नगदी में खाद वितरण किया जा रहा है वह किसान पारा या झाबुआ वितरण केन्द्र पर जाकर ले सकते हैं।

सोसायटी मेनेजर मांगीलाल चोपड़ा ने बताया कि सिर्फ रेग्युलर खातेधारक को खाद दिया जाएगा जिसमें करीब 450 किसान रेग्युलर है बाकी डिफॉल्ट वाले किसानों को पारा सोसायटी में नगद राशि से खाद दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.