कैबिनेट मंत्री ने 3.90 करोड़ की लागत से बने नवीन स्कूल भवन का किया लोकार्पण

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में 3.90 करोड़ की लागत से बनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण करने पहुँची क्षेत्र की विधायक एवं भारत सरकार में महिला बाल विकास  की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया का स्कूल के बच्चो द्वारा आदिवासी वेशभूषा एवं ढोल के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद नवीन भवन का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया। जो कि गांव के वांजिया डूंगर पर बनाई गई।

वहाँ पहुँच कर कैबिनेट मंत्री ने सबसे पहले माँ शारदा की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर मंच पर पधारे ।मुख्य अतिथि के रूप में अजजा मोर्चा के जिला महामंत्री वालसिंग मसानिया, पारा मंडल अध्यक्ष राजेश पारगी, राकेश कटारा, ओंकार डामोर, दिलीप डावर, दिलीप डामोर, सरपंच रमेश भुर्जी डामोर, मुन्ना बारिया, शंकर डामोर, कमता डामोर आदि ।जिनका स्कूल के प्राचार्य नीलम माँगरिया एवं समस्त स्कूल के स्टॉफगण एवं कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा मैडम एवं अतिथियो का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।जिसके बाद कैबिनेट मंत्री द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया जिसमें बच्चों को बताया गया कि आज यहाँ जो नवीन भवन बना है वह काफी अच्छा बनाया गया है और अब अगर तुम ओर मेहनत करोगे तो और हमारी सरकार आप लोगो के लिए सौगाते लाएंगे।इसके साथ ही बच्चों को कहाँ गया कि आप लोग मोबाइल को छोड़ पढ़ाई पर ध्यान दो ताकि अभी आपकी स्कूल का 97 प्रतिशत बना है आने वाले समय मे 100 प्रतिशत बने और अभी दो बच्चों को स्कूटी मिली है आने वाले समय मे आप लोग मेहनत करोगे तो 2 से बढ़कर अधिक बच्चों को स्कूटी दे सके। 

इसके बाद स्कूल की प्राचार्य ने मंत्री से मांग की कि नवीन स्कूल भवन पर एक पानी के लिए ट्यूबवेल का खनन किया जाए ताकि बच्चों को पानी पीने में समस्या ना हो और भवन तक आने के लिए नर्सरी से करीबन एक किलोमीटर की सड़क बन जाये जो कि बच्चों को घूमकर आने में 5 किलोमीटर होती है तो वह काम हो जाएगी। नवीन भवन में फर्नीचर बच्चों को बैठने के लिए मिलना चाहिए एवं स्कूल भवन के चारो ओर बाउंड्रीवाल बन जाये ताकि भविष्य में बच्चों को कोई परेशानी ना हो। इन सभी मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी का ट्यूबवेल और नवीन सड़क निर्माण भी करवा देंगे इसी के साथ ही स्कूल भवन के पास गौशाला को भी एक हैंडपंप खनन करवा देंगे।इसी के साथ ही माता सूला डांगी में भी नवीन भवन का आवेदन दिया गया जिसे भी जल्द ही स्वीकृत करवाएंगे।

इसके बाद 6टी से 9 वी तक के माता सूला डांगी एवं खरडू बड़ी  के कुल 80 बच्चों को साइकिल वितरण की इसी के साथ ही खरडू बड़ी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा12 वी में प्रथम आये विशाखा पिता रमेश डामोर को एवं सुमित पिता जुवानसिंग सिंगाड़ को स्कूटी दी गई। पश्चात बाद ग्रामीणों ने भी मंत्री भूरिया को आवेदन दिए जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा मैडम को नवीन भवन के लिए सड़क एवं ट्यूबवेल और सामुदायिक भवन के लिए आवेदन दिया तो वही गांव के मांगलिक भवन के लिए नवीन पुलिया के लिए आवेदन दिया और गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर  डिलेवरी पॉइन्ट जो कि काफी समय से बंद है उसे पूनः चालू करने के लिए ताराघाटी के अजनार फलिये में विधुत डीपीएवं तालाव फलिये में 2 स्कूल भवन जो जर्जर हो गए उसे नवीन भवन बनाने एवं वहीँ किचन शेड पूरी तरह जर्जर हो गया उसे नवीन बनाने के लिए आवेदन दिए गए। पूरे कार्यक्रम का संचालन दिनेश टांक द्वारा किया गया और आभार प्रकट शंकर राठौड़ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफगन एवं माता सूला डांगी के स्टाफ गण कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.