कलेक्टर ने आंगनवाड़ी और स्कूल पहुंचकर किया निरीक्षण

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बडी

खरडू बड़ी में कलेक्टर रजनी सिंह ने अपने अमले के साथ औचारिक निरीक्षण किया। जिसमें पहले गांव की आंगनवाडी भवन में पहुंचे। जहां पर बच्चे को देख इनकी समस्या सुनी।

कलेक्टर हायर सेकंडरी स्कूल पहुंची, जहाँ पर छात्रों से समस्या सुनी। इसके बाद रसोई घर में पहुंचे जहाँ रख रखाव के लिए जानकारी ली। बच्चों को मध्यान्ह भोजन नियमित मिल रहा है जिसके बारे में पुछताछ की। गांव की उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचे, जहाँ पर सेल्समैन से पुछताछ किया गया और जहाँ पर राशन लेने पहुंचे महिला से कलेक्टर मेडम पूछा की रोजाना सोसायटी खुल रही है कि नहीं, राशन समय पर मिल रहा है की नहीं। ग्रामीणों से गांव की समस्या भी पूछी। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि मेडम यहाँ पर पानी की समस्या बहुत ज्यादा है। क्योंकि पहले झाबुआ को पानी की जरूरत होती थी तो यहाँ सापन नदी पर धमोई तालाब से छोड़ा गया नदी में आ जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होता। इस कारण सापन नदी के सटे लगे करीब सात गाँव के लोगों को पानी की समस्या बहुत ज्यादा आ रही है। खरडु बड़ी के लोगों को रबी फसल के लिए पानी नहीं मिल रहा है और पानी पिने के लिए भी समस्या होती रहती है। कलेक्टर से मांग रखी की रबी फसल के लिए और गाँव में पानी की समस्या न हो जिसके लिए धमोई तालाब से पानी छोडा जाय। जिससे सापन नदी के सटे गाँव के लौगों को पानी मिल सके। गाँव के नल जल योजना के तहत बनाया गया टंकी का भी निरिक्षण किया। इस अवसर पर एसडीम झा , नायब तहसीलदार बबली बदे, रामा तहसीलदार सुनील कुमार डावर, एसडीओ पी एच ई विभाग सूर्यवंशी, जनपद सीईओ वीरेंद्र रावत, खाद्य विभाग आशीष आजाद ,जिला जनसंपर्क अधिकारी, सरपंच रमेश भुरजी डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, पटवारी रेखा बिलवाल एवं समस्त आलाधिकारि एव गाँव के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.