खरडू बड़ी। हॉस्टलों में हो रही अव्यवस्था को देखते हुए लगातार झाबुआ जिले के समस्त होस्टलों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की सीनियर बालक छात्रावास का भी निरीक्षण झाबुआ एसडीएम एवं रामा ब्लॉक तहसीलदार द्वारा किया गया।
जिसमें एसडीएम द्वारा बच्चों से चर्चा की गई जिसमें बच्चों को खाना समय पर मिल रहा है कि नहीं खाना मेनू अनुसार मिल रहा है कि नहीं कि बात की गई।जिसके बाद तहसीलदार द्वारा होस्टल में वॉशरूम का टैंक चोक पाया गया उसे जल्दी ठीक करवाने का कहाँ गया। जिसके बाद होस्टल अधीक्षक पारसिंह पचाया द्वारा होस्टल में सीट बढ़ाने को लेकर कहाँ गया।
