एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में आये दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है नहीं चोरो पर पुलिस द्वारा अंकुश लगाया जा रहा है नहीं चोरी पर अंकुश लग रहा है ग्रामीणों के अंदर अब भय पैदा हो रहा है क्योंकि अभी तक गांव में 3 से अधिक चोरिया हो चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा चोरो को नही पकड़ा गया जिससे चोरो के हौसले बुलंद होते चले जा रहे है।रविवार रात्रि में भी चोरो द्वारा गांव के एयरटेल टावर को अपना निशाना बनाया जहाँ से टावर की करीबन 1728 फिट केबल चोरी की गई। बताया गया कि इस टावर से तीन गावो का नेटवर्क चलता है । केबल चोरी हो जाने से तीनो गांव के एयरटेल टावर के सर्वे बंद हो गए है। ऐसे ही पहले भी गांव में अलग अलग जगह भी इस प्रकार की वारदातों को चोरो द्वारा अंजाम दिया गया लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

एयरटेल टॉवर के कर्मचारी हरीश सिसोदिया एवं भरत मेड़ा ने बताया कि रात में साइड से मेसेज आया था कि एयरटेल की साइड बंद हो गई है तो हम टॉवर पर देखने आए थे तो यहाँ आकर देखा तो टावर की 9 केबले जो कि करीबन 1728 फिट की है जो चोरी हो गई है जोकि टॉवर के नीचे से लेकर टॉप तक जाती है जोकि 2 जी से 4जी एवं 4 जी से 5 जी कनेक्ट होती है।जिससे पूरा एयरटेल का टॉवर बंद हो चुका है इसी के साथ ही इस टावर से तीन गांवो के साइड भी बंद हो गई है। क्योकि तीन गांवो के टॉवर भी इस टॉवर से अटैच होने से वहाँ भी नेटवर्क नहीं मिलेगा।

प्रशासन से ग्रामीणों ने की गश्त की मांग

गांव में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों के देखते हुए गांव में पुलिस गश्त के लिए ग्रामीणों ने मांग की है ताकि गांव में बढ़ती चोरी पर अंकुश लग सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.