एक माह से लाइट से वंचित था ग्रामीण, खबर लगने के बाद हरकत में आया विद्युत विभाग

May

खरडू बड़ी। रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के ताराघाटी में करीब एक माह से अमलिफलिया में गबला पिता रालु वसुनिया के खेत मे लाइट के पोल से तार टूट कर खेत मे गिर गया था कई बार इसकी जानकारी लाइनमेन को देने के बाद भी विधुत तार को पोल से नही जोड़ा जा रहा था लेकिन जब दिनांक 4 जून को इस खबर को हमारे द्वारा प्रकाशित किया गया जिसके बाद विधुत मंडल के अधिकारी हरकत में आये और विधुत मंडल के कर्मचारियों एवं लाइन मैन द्वारा टूटे हुए तार को पोल पर जोड़ा गया।